बनियापुर के राजद विधायक केदारनाथ ने बाढ प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण
मशरक (सारण) : बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह ने बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने की ब्यवस्था का जायजा। विधायक ने मशरक थाना में कर्णकुदरिया एवं चाॅदकुदरिया पंचायत के करीब आधे दर्जन गांव के बाढ पीड़ितों से मिलने व हाल जानने के बाद बताया कि बाढ प्रभावित लोगों हर संभव सहायता की जाएगी। किसी को भी भूखे मरने नही दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा तिरपाल दिया जा रहा है। जिन बाढ पीड़ितों को प्रशासन द्वारा तिरपाल नही मिलेगा। उस हम तिरपाल देंगे। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख जितेन्द्र राय, उपप्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, प्रखंड राजद के महासचिव बच्चालाल साह, रविन्द्र सिंह मुख्य थे। इसके बाद विधायक केदारनाथ सिंह ने मढौरा एसडीओ विनोद कुमार तिवारी, मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा से बाढ राहत कार्यों को ले विचार विमर्श कर राहत कार्यों में तेजी लिए जाने की बात कही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा