एकमा सीएचसी की एक स्वास्थ्य कर्मी मिली कोरोना पॉजिटिव
केके सिंह सेंगर की रिपोर्ट
एकमा (सारण)। प्रखंड व नगर पंचायत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को फिर सीएचसी की एक स्वास्थ्य कर्मी रैंडम कोविड 19 किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कोरोना से सीएचसी की अब तीन संक्रमित हो गये हैं। पीड़ितों की सेवा में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी लगातार कोरोना संक्रमण के चपेट में आ रहे है। बावजूद इन विभागों के कर्मचारी अपने कार्यों का निष्पादन त्वरित गति से कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार महामारी से बचाने के लिए लोगों को सचेत कर रहा है। उल्लेखनीय है कि एकमा थाना के एक एएसआई और सीएचसी के दो एएनएम पहले से कोरोना संक्रमित है। इसके अलावा लाकठ छपरा गांव में चार, नवादा व आमड़ाढ़ी गांवों में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित है। जिला प्रशासन के आदेश पर संक्रमण की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई किये गये हैं। वहीं सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से एकमा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता द्वारा एकमा बाजार में जागरूकता अभियान चलाकर व लॉकडाउन को लागू कराने में अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। लोगों का इन्हें अपार स्नेह व सहयोग मिल रहा है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम