- एकमा के छित्रवलिया व खुटकढ़वां गांव के बीच दिया घटना को अंजाम
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। एकमा-चेतन छपरा सड़क पर छित्रवलिया व खुटकढ़वां गांव के बीच काली माता मंदिर के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने सोना-चांदी व्यवसायी को घायल कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग व एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची व जांच की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर विंदालाल गांव निवासी गणेश साह के पुत्र कृष्ण साह की बनियापुर इलाके में स्थित हरपुर छतवा बाजार में सोना-चांदी की दुकान है। सोमवार को वह एकमा बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी से सोना-चांदी के आभूषण खरीद कर अपने गांव रामपुर विंदालाल गांव होकर दुकान पर जाने के लिए एकमा बाजार से प्रस्थान किया। पीड़ित कृष्णा साह की मानें तो एकमा बाजार से ही बाइक सवार लुटेरे पीछे लग गए थे। एकमा-चेतन छपरा सड़क पर छित्रवलिया व खुटकढ़वां गांव के बीच काली माता मंदिर के समीप दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर पिस्टल की बट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया।
एकमा (सारण)। एकमा-चेतन छपरा सड़क पर छित्रवलिया व खुटकढ़वां गांव के बीच काली माता मंदिर के समीप सोमवार को दिनदहाड़े हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने सोना-चांदी व्यवसायी को घायल कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग व एक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची व जांच की। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। अबतक आवेदन नहीं दिया गया है। वहीं बताया गया है कि एकमा थाना क्षेत्र के रामपुर विंदालाल गांव निवासी गणेश साह के पुत्र कृष्ण साह की बनियापुर इलाके में स्थित हरपुर छतवा बाजार में सोना-चांदी की दुकान है। सोमवार को वह एकमा बाजार के एक स्वर्ण व्यवसायी से सोना-चांदी के आभूषण खरीद कर अपने गांव रामपुर विंदालाल गांव होकर दुकान पर जाने के लिए एकमा बाजार से प्रस्थान किया। पीड़ित कृष्णा साह की मानें तो एकमा बाजार से ही बाइक सवार लुटेरे पीछे लग गए थे। एकमा-चेतन छपरा सड़क पर छित्रवलिया व खुटकढ़वां गांव के बीच काली माता मंदिर के समीप दो बाइकों पर सवार छह अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े लगभग एक लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग व एक मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस दौरान विरोध करने पर पिस्टल की बट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम