- पानापुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर का मामला
राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। पानापुर प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर के शिक्षक के मोबाइल पर फोन करके छात्रों ने गोली मारने की धमकी दी है। छात्रों की धमकी के बाद शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंध भगवानपुर के शिक्षक विनोद कुमार प्रभाकर ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि 16 सितंबर को मेरे दो मोबाइलों पर गोली मारने की धमकी दी गई है। पीड़ित शिक्षक ने कहा है कि एक मोबाइल मेरी पत्नी के पास था। धमकी मिलने से मेरा पूरा परिवार भयभीत है। इस मामले में शिक्षक विनोद कुमार प्रभाकर ने तरैया थाना क्षेत्र के चांदपुरा के एक व्यक्ति को नामजद किया है। जबकि दो अज्ञात को आरोपित किया है। विद्यालय में सुरक्षित रहकर सरकारी कार्य करने के लिए पीड़ित शिक्षक ने आरोपितों पर उचित कार्रवाई की मांग पुलिस से की है। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी