- अंचलाधिकारी का किया था डिजिटल हस्ताक्षर हैक
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। सीओ का डिजिटल हस्ताक्षर हैक कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने गिरफ्तार आरोपी तरैया थाना के उसरी- चांदपुरा निवासी ब्रजकिशोर सिंह का पुत्र सौरव कुमार को तरैया पुलिस ने मंगलवार को छपरा जेल भेज दिया है। तरैया पुलिस और सीओ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार किया था।इस संबंध में सीओ अंकु गुप्ता ने तरैया थाने में आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।सीओ ने बताया की आरोपी भगवानपुर बजार पर ग्रामीण बैंक के समीप डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर के नाम से साइबर दुकान चलाता है। एक महिला द्वारा शिकायत की गई थी कि उक्त केंद्र से फर्जी निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण बनाया जाता है। जिसके आलोक में छापेमारी की गई तो उक्त साइबर दुकान से महाराजगंज के गोरेयाकोठी सहित तरैया के कई लोगों का फर्जी निवास प्रमाण पत्र बरामद किया गया। जिसके आलोक में कार्रवाई की गई है। इस घटना के बाद तरैया के कई साइबर संचालकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। थानाध्यक्ष मो.शोएब आलम ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी