छपरा(सारण)। जिले के जलालपुर से बड़ी सामने आ रही है। जहां विद्यालय के अंदर एक छात्र को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जलालपुर चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। मृत छात्र जलालपुर थाना क्षेत्र के भटकेसरी गांव निवासी टुनटुन तिवारी का पुत्र आदित्य कुमार बताया जाता है, जो कि दसवीं कक्षा का छात्र है। मिली जानकारी के अनुसार घटना जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि बुधवार को आदित्य उच्च विद्यालय जलालपुर में दसवीं कक्षा पढ़ने के लिए विद्यालय गया था, जहां छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और दोपहर में लंच टाइम के दौरान छात्रों के दूसरे गुट ने आदित्य को विद्यालय के प्रांगण में ही दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद डाला। जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। घटना की सूचना शीघ्र ही आग की तरह चारों तरफ फैल गई। देखते ही देखते विद्यालय में भगदड़ मच गई और उपद्रवी छात्र भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने जलालपुर स्थित चौक को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची जलालपुर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। समाचार प्रेषण तक लोगों का सड़क जाम कर प्रदर्शन जारी था। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा