- पीड़ित के फर्दबयान पर सहाजितपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज
- चार अज्ञात अपराधकर्मियों को किया गया नामजद।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। क्लिनिक बंद कर घर लौट रहे व्यक्ति से बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर रुपये लूट कर फरार हो गए। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका के समीप का है। पीड़ित व सहाजितपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी संदीप कुमार सिंह के फर्दबयान पर सहाजितपुर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधकर्मी को नामजद किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है की जनता बाजार स्थित अपना क्लिनिक बंद कर पत्नी के साथ घर लौट रहा था। तभी मेढुका के समीय दो बाइक पर सवार सवार चार लोगों ने मुझे ओवरटेक करते हुए रोक दिया और मेरे बाइक का चाभी निकाल लिए। उसके बाद पिस्टल के बल पर दो मोबाईल,एक सोने का सिकरी, अंगुठी,कान का बाली तथा एक बैग जिसमे रखा एक मोबाईल, क्लिनिक का चाभी और कपड़ा एवं मेरा पर्स जिसमे 15 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात लूट कर अपराधी एक बाइक पर सवार होकर जनता बाजार एवं दूसरे बाइक पर सवार होकर सहाजितपुर की तरफ भाग गए। मालूम हो की हाल के दिनों में जिले के किसी न किसी इलाके में अपराधियों द्वारा लगातार लोगो को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे लोगो में जान माल की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है। पुलिस घटना स्थल का मुआयना करने के बाद घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की तफ्तीश में जुटी है।
घटना स्थल के आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है अपराधी:
घटना स्थल के आसपास में लगातार लूट की घटनाओं को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है। मालूम हो कि गत सात मार्च को मेढुका चौमुहानी के निकट बाइक सवार तीन अपराधियों ने सीएसपी बंद कर घर लौट रहे सीएसपी संचालक संजय शर्मा को गोली मार चार लाख 12 हजार रुपये लूट लिये थे। जहाँ से पुलिस ने एक मैगजीन, एक खोखा तथा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया था।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी जनता बाजार की ओर भाग गए थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी