राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। प्रखण्ड के धनी छपरा गांव में समाजसेवी बामन सिंह के नाम पर निर्मित प्रवेश द्वार का विधिवत उद्घाटन सुरेश सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया। अपने दादा समाजसेवी सिंह के नाम पर प्रवेश द्वार का निर्माण शिक्षक पुरुषोत्तम सिंह ने करवाया है। ग्रामीणों ने बताया कि बामन सिंह बड़े ही नेक दिल इंसान थे। गरीबों के घर में चूल्हा नही जलने पर राशन उपलब्ध कराने के बाद ही खुद खाना खाने बैठना उनके स्वभाव में शामिल था। गरीबों के प्रति उनकी हमदर्दी की भावना को मिसाल के रूप में लोग आज भी उपमा देते हैं। उद्घाटन समारोह में पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, ठाकुर सिंह, प्रो बीरेन्द्र सिंह, राजेश्वर सिंह, राम जन्म सिंह, योगेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। भोज का भी आयोजन किया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा