- दहेज की मांग पूरी नही होने पर साजिश के तहत जहर देकर मारने का आरोप।
- तीन माह पूर्व हुए थी, शादी।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुरालवालों द्वारा साजिश के तहत जहर देकर नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के पिता ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।जिसमें पति, ससुर,सास एवं ननद को नामजद किया गया है।मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर का है।दर्ज प्राथमिकी में नारायण टोला निवासी व पीड़ित वकील मियां ने बताया है कि सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप दान-दहेज देकर अपनी पुत्री शहीना खातून की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से गत 27 जून को इब्राहिमपुर निवासी टुन्नू रज़ा से किया था।शादी के बाद 15 दिनों तक सबकुछ ठीक रहा।मगर उसके बाद से दहेज में दो लाख रुपये एवं बाइक की मांग को लेकर पति टुन्नू रज़ा,सास अकबरी खातून,ससुर खुर्शीद साह एवं ननद जमीला खातून मेरी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे।इस दौरान मेरी पुत्री द्वारा मुझे सूचना दी गई।जिसके बाद मैंने ससुराल वालों से मिलकर समझा-बुझाकर कुछ दिनों में व्यवस्था कर मांग पूरी करने की बात कही।इस बीच गत गुरुवार को उक्त चारों आरोपित साजिश रचकर मेरी पुत्री को जहर देकर मार डाला।जिसकी सूचना आसपास के ग्रामीणों द्वारा दी गई।सुबह में जब हमलोग पुत्री के घर पहुँचे तो चौकी पर लावारिश स्थिति उसका शव पड़ा था और सभी आरोपित फरार थे।हालांकि मौके पर पहुँची पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया जहर खाने से ही नवविवाहिता की मौत होने के बात कही थी।इधर दहेज हत्या सहित अन्य ससंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।हालांकि अबतक किसी भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नही हो सकी है


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा