- माँ के जयकारे से भक्तिमय हुआ वातावरण, पंडाल परिसर में जुटी लोगों की भीड़
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन मुख्य बाजर बनियापुर स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में कलश स्थापना को लेकर सुबह से ही काफी चहल-पहल रही।प्रतिपदा को लेकर सुबह से ही पंडाल परिसर में भक्तो की भीड़ जुटने लगी।जो दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई।प्रथम दिन पूरे विधि-विधान से माँ शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई।पूजा समिति द्वारा श्रद्धालु भक्तो को पूजा-स्थल पर कोई परेशानी न हो,को लेकर व्यापक इंतजाम किये गये है।वाराणसी से पधारे आचार्यो द्वारा लयबद्ध दुर्गा सप्तसती के अनवरत पाठ से पूजा-स्थल सहित आस-पास का माहौल भक्तियम बना हुआ है।आचार्यो की देख रेख में पूजन कार्य चल रहा है।पूजा समिति के सभी सदस्य शांतिपूर्ण माहौल में पूजन स्थल पर सक्रियता से जुटे है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी