- हाथी- घोड़े, बैंड-बाजे एवं अलग-अलग परिधान में शामिल भक्तगण रहे आकर्षण के केंद्र
- बैदिक मंत्रोच्चार के बीच की गई जलभरी।
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन सोमवार को कलश स्थापना से पूर्व बनियापुर पूजा समिति द्वारा विशाल जलभरी जुलुस निकाली गई। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गाँवो से सैकड़ो की संख्या में महिला- पुरुष श्रद्धालु भक्तो ने भाग लेकर माता के दरबार में हाजरी लगाई। मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर से कलश यात्रा प्रारंभ हुई। जो एनएच 331 होते हुए पोखरा पर स्थित शिव मंदिर जलाश्य पहुँची।जहाँ बनारस से पहुँचे आचार्यो की देख-रेख में बैदिक मंत्रोच्चार के बिच जलभरी कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों द्वारा माता के जयकारे से पूजा पंडाल से लेकर जलाशय तक का वातावरण भक्तिमय बना रहा। जुलुस में अलग-अलग परिधान में शामिल श्रद्धालु भक्त, हाथी, घोड़े, ऊँट और बैंड- बाजे आकर्षण के केंद्र रहे। जलभरी कार्यक्रम में शामिल होने वाले श्रद्धालु भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो को ध्यान में रख मुख्य बाजार से गुजरने वाली सड़क मार्ग को स्थानीय दुकानदारों एवं पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से साफ- सफाई की माकूल व्यवस्था की गई थी। वही प्रशासनिक स्तर पर भी विधि- व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस बल मुस्तैद दिखे। जलभरी कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में पूजा समिति के सभी सदस्य तन्मयता से जुटे रहे। इधर चेतन छपरा, अमाव सहित कई अन्य जगहों पर भी कलश स्थापन से पूर्व जुलूस निकाल जलभरी की गई।
फोटो(कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्त)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा