राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर(सारण)। सोमवार को शिक्षकों की टीम ने प्रखंड क्षेत्र के दो दिवंगत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात की एवं उनके परिजनों को आपसी सहयोग से एकत्रित धनराशि को सहयोग के रूप में प्रदान की। मालूम हो कि इसी वर्ष 30 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय भोरहा पांडेय टोला में पदस्थापित शिक्षक 37 वर्षीय संजीव कुमार राम की मौत हो गयी थी। वही कोरोनाकाल के दौरान 11 जुलाई 2020 को नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बकवा शिवमंदिर में पदस्थापित शिक्षिका एवं तरैया प्रखंड के चांदपुरा गांव निवासी संगीता कुमारी की मौत हो गयी थी। परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृत दोनो शिक्षकों के परिजनों को अड़सठ- अड़सठ हजार रुपये की राशि सहयोग के रूप में दी गयी। शिक्षकों के दल में परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, सचिव नवल किशोर राय, कौशल किशोर सिंह, बीआरपी कांता राम, रमेश कुमार सिंह ,परमा राय, रमेश मिश्र, संतोष कुमार, विकास कुमार सिंह,यशवंत प्रसाद यादव, प्रदीप कुमार, राजेश मांझी, सुरेश कुमार यादव सहित अन्य शिक्षक शामिल थें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा