पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के मेला बाजार स्थितजनता दल यू प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कामेश्वर सिंह एवं जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह के नेतृत्व मे बिहार में विकास विरोधी भाजपा द्वारा सौहार्द बिगाड़ने की साजिश का पर्दाफाश हेतु सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं के साथ सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला गया। इस संदर्भ में वरिष्ठ जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी बिहार में तरह-तरह की साजिश रच रही है, बिहार के लोगों के बीच आपसी सौहार्द बिगड़ने रही है। इस बात की पर्दाफाश करने को लेकर पूरे बिहार प्रदेश के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला जा रहा है। जनता दल यू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व महंगाई पर कम आपसी सौहार्द बिगड़ने पर ज्यादा काम कर रही है, आप सभी लोग देख सकते हैं कि देश में दवा का दाम बढ गया है, खाद पदार्थों के दाम बढ़ गया, डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है,लेकिन केंद्र सरकार इस बात पर ध्यान ना देते हुए सिर्फ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बदनाम करने पर लगी हुई है। आज हम सभी लोग भाजपा के विरोध में सतर्कता मार्च निकालकर क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा