- आरती में जुटी भक्तों की भीड़, माहौल हुआ भक्तिमय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को श्रद्धालु भक्तो द्वारा श्रद्धा- भक्ति के साथ माता के दूसरे स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-आराधना की गई। मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में प्रातः काल की आरती और पूजन में भाग लेने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु भक्तो की भीड़ जुटी रही। आचार्यो की देख- रेख में चल रही नवरात्र पूजा में अनवरत दुर्गा सप्तसती की सस्वर पाठ की जा रही है। जो भक्तो के लिये आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इधर पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह सदस्य बिपुल तिवारी, उपेंद्र यादव, ज्ञानू श्रीवास्तव,संतोष रस्तोगी, रामायण सिंह, बृजबिहारी मिश्रा सहित सभी सदस्य माता के दर्शन को,आने वाले भक्तो को किसी प्रकार की परेशानी न, हो को ध्यान में रख पूरी मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है। साथ ही मंदिर परिसर में साफ-सफाई, लाइट साउंड आदि की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। वही पूजा पंडाल और माँ दुर्गा की भब्य प्रतिमा के साथ- साथ माता लक्ष्मी, माँ सरस्वती, विघ्न विनाशक गणेश, कार्तिकेय एवं अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों को अंतिम रूप देने में कारीगर एवं मूर्तिकार पूरी तन्मयता से जुटे है।
फोटो- (माता के दरबार में आरती में शामिल भक्तगण)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा