राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। प्रखंड प्रमुख प्रीति कुमारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें अस्पताल के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। जिस दौरान अस्पताल में पंखा लगाने, जर्जर शौचालय को दुरुस्त करने, अस्पताल में आने वाले रोगियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने को लेकर 500 लीटर के आरओ लगाने का समिति ने निर्णय लिया। वहीं तरैया प्रखंड अंतर्गत रेफरल अस्पताल के अलावे छह अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को छोड़कर प्रतिदिन चिकित्सक व एएनएम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्णय लिया गया। ताकि ग्रामीण व सुदूर इलाके के मरीजों का उपस्वास्थ्य केंद्र पर उपचार हो सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में सभी तरह की दवाइयां व कुत्ता की सुई उपलब्ध है। रोगियों की सेवा में हमेशा अस्पताल के तीन एम्बुलेंस है। वहीं सरकार की तरफ से मिले नये एम्बुलेंस सारी सुविधाओं से लैस है। बैठक में प्रमुख प्रीति कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनाथ प्रसाद, सदस्य गीता देवी, ग्यासुद्दीन, आशा देवी, डॉ. संजय शर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य सदस्य व कर्मी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा