राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। मढ़ौराअनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में दुर्गापूजा को लेकर अनुमंडलीय शांति समिति की बैठक एसडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । दुर्गा पूजा को लेकर सभी पूजा पंडाल से लाइसेंस, विसर्जन की तिथि और रुट चार्ट को लिखित रुप से देने को कहा गया। स्पष्ट किया गया कि प्रतिमा स्थापना, मूर्ति विसर्जन, प्रदूषण नियंत्रण, लाउडस्पीकर सहित विभिन्न वाद्य यंत्रों एवं पटाखों के उपयोग पर नियंत्रण संबंधी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाएगा। बैठक में एसडीपीओ इन्द्रजीत बैठा भी उपस्थित रहे। पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजाने की सख्त चेतावनी दी गई है। बावजूद पूजा पंडाल में डीजे बजाने की शिकायत प्राप्त होती है तो डीजे जब्त कर समिति पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीओ ने त्योहार को शांतिपूर्ण और साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण मे मनाने हेतु सभी थाना और अंचल से जरुरी जानकारी प्राप्त की। कहा कि दुर्गा पूजा के लिए लगने वाले पूजा पंडाल, जुलूस, रावण वध, मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की स्वीकृति पूर्व से लेनी होगी। आर्केस्ट्रा के संचालन पर भी रोक बनी रहेगी। कहा कि प्रतिमा विसर्जन के रूट चार्ट और उसका सत्यापन पहले से कर लेना होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा