राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत राज्य में तीन खेल र्स्पधा का चयन किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, कुश्ती एवं भारोत्तोलन शामिल है। अब इन तीनों खेल को स्कूल स्तर से ही बढ़ावा मिलेगा। तीनों खेलों की स्कूल स्तर पर प्रतियोगिता कराया जाएगा। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा सारण के डीईओ एवं डीपीओ को निर्देश दिया गया है। परियोजना निदेशक द्वारा अपने निर्देश में कहा गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में खेलों के महत्व व खेलों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने पर बल दिया गया है। इसमें स्वदेशी समेत शारीरिक गतिविधि के विकास, आत्म अनुशासन, और टीम वर्क कल्चर को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से उपरोक्त निर्णय लिया गया है। हालांकि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को सारण जिले में कितनी सफलता मिलेगी यह देखने वाली बात होगी। सबसे बड़ी समस्या उपरोक्त खेलों के लिए जिले में आधारभूत संरचना के अभाव है। शहर के 90 प्रतिशत स्कूलों में खेल मैदान का अभाव है, ग्रामीण स्तर पर मैदान है, वे भी प्रैक्टिस के लिहाज से कारगर नहीं है। खेलो इंडिया में भारोत्तोलन खेल को शामिल किए जाने से सारण जिला भारोत्तोलन संघ सक्रिय हो गया है। जिला संघ द्वारा अभी हाल ही प्रतिभा खोज अभियान के तहत राजेन्द्र स्टेडियम में भारोत्तोलन शिविर का आयोजन किया गया था। हालांकि उसमें शामिल खिलाड़ियों की संख्या को उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता। जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष सह राज्य संघ के सचिव डाॅ. सुरेश प्रसाद सिंह की माने तो खेला इंडिया में भारोत्तोलन खेल को शामिल किए जाने से ग्रास रूट से खिलाड़ी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि संघ द्वारा लगातार नए खिलाड़ियों को सामने लाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल स्तर पर खिलाड़ियों को चयन किया जाएगा। खेला इंडिया में कुश्ती खेल को शामिल किए जाने से गंवई मिट्टी का खेल कुश्ती व इससे जुड़े खिलाड़ियों को काफी एक्सपोज मिलने की संभावना जताया जा रहा है। विशेष रूप से सारण मे मेले या इस तरह के आयोजन में मिट्टी पर होने वाले कुश्ती अब तमाशा नही खेल के रूप में पहचाना जाएगा। जिला कुश्ती संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद जिला संघ सबसे पहले प्रखंड स्तर पर 10 से 13 साल के उम्र के बच्चों का चयन करेगा। जिसके बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराकर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा