राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। डीएम राजेश मीणा व एसपी संतोष कुमार के द्वारा के संयुक्त रुप से बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा के सफल आयोजन के लिए तैयारी की समीक्षा की गई। संयुक्त ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। डीएम के द्वारा बताया गया कि 30 सितंबर शुक्रवार को एक पाली में आयोजित होने वाली यह परीक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है। परीक्षा का आयोजन मध्याह्न 12ः00 बजे से 02ः00 अपराह्न तक सारण जिला के 44 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। जिसमें 20616 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बताया गया कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम को परीक्षा का संयोजक एवं अपर समाहर्ता का सहायक संयोजक बनाया गया है। सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमंडलों में अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू की गई थी। इस परीक्षा सफल के सफल संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जो परीक्षा के दिन दूरभाष संख्या 06152-242444 है। जो परीक्षा तिथि को पूर्वाह्न 09ः00 बजे से संध्या 06ः00 बजे तक कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, आई.वी.मोरगेन, कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, मोबाइल नम्बर-9304259750 रहेंगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी