राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा सदर (सारण)। प्रखंड के जलालपुर पंचायत में स्थित काजीपुर उच्च विद्यालय के मैदान मे दुर्गा पूजा एवं रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसके लिए भव्य पंडाल बनाया गया है। आयोजन समिति नवयुवक पूजा समिति काजीपुर, मानुपुर मंझन एवं मानुपुर जहांगीर के सदस्य मंतोष कुमार, बसंत कुमार, चन्द्रभुषण कुमार, विक्की यादव, अरविन्द कुमार, राहुल कुमार, दिलीप कुमार ने बताया कि दशहरा के दिन रामलीला का आयोजन किया गया है। जिसमें 51 फीट के रावण एवं 45 फीट के कुंभकर्ण का दहन किया जाएगा। साथ ही पूजा समिति द्वारा सप्तमी से लेकर दशमी तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें दो अक्टूबर की रात में हिन्दी नाटक ‘एक लोटा पानी’, तीन अक्टूबर को भोजपुरी नाटक बीबी का गुलाम’, चार अक्टूबर को रंगारंग कार्यक्रम, पांच अक्टूबर की संध्या रामलीला एवं रावण दहन एवं रात में इलाहाबाद के कवियों द्वारा कवि सम्मेलन तथा छह अक्टूबर को दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी