राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से एग्रीकल्चर कार्य के लिए लगाये गए एलटी केबल तार व ट्रांसफार्मर क्वाइल समेत लगभग 7 लाख 84 हजार रुपये के सामान चोरी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में तरैया परिक्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है की सिरमी टोला, सिरमी गांव, अरदेवा तथा जिमदाहा गांव में एग्रीकल्चर कार्य के लिए लगाए गए 3.5 किलोमीटर लम्बे एलटी केबल तार जिसकी कीमत 7 लाख 14 हजार एवं ट्रांसफार्मर तेल सहित क्वायल जिसकी कीमत 70 हजार रुपये है। जो कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है। जिससे नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी लिमिटेड को कुल 7 लाख 84 हजार रुपए राजस्व की क्षति हुई है। पुलिस मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी