संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के कवलपुरा गांव में बुधवार को घोघारी नदी में नहाने के दौरान 13 वर्षीय लड़का डुबकर लापता हो गया है। मौके पर ग्रामीणों के द्वारा काफी खोजबीन शुरू की गई है। घोघाड़ी नदी में डूबे लड़के की पहचान कवलपुरा गांव निवासी वार्ड-8 के पूर्व वार्ड सदस्य टुनटुन सिंह का 13 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मोहित गांव के ही लड़कों के साथ घोघाडी नदी में नहाने गया था वही पर नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने लगा जब तक साथ में नहा रहे लड़के चिल्लाकर ग्रामीणों को बुलाते तब तक वह नदी के गहरे पानी में डूब चुका था, मौके पर ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सुचना देते हुए स्वयं मल्लाहों की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की पर उसका कोई पता नहीं चल पाया है। मौके पर थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, सरपंच प्रतिनिधि अनिल सिंह समेत कई अन्य जनप्रतिनिधि घोघाड़ी नदी के किनारे पहुंचे और खोजबीन में मददगार साबित हो रहें हैं।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम