संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के द्वारा घोषित मशरक नगर पंचायत चुनाव 2022 के सफल संपादन हेतु भूमी सुधार उप समाहर्ता मढ़ौरा रवि शंकर शर्मा के द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के मनरेगा संभागार में विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव को लेकर पदाधिकारी और कर्मचारी का गठन कर दिया गया है वही कोषांग संबंधित कार्यों का निष्पादन शुरू कर दिया गया है। चुनाव संबधित कार्यों में तेजी लाने के लिए कोषागो के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में मतदान 20 अक्टूबर को निर्धारित हैं।उप समाहर्ता के द्वारा बारी- बारी से कार्मिक, प्रशिक्षण, ईवीएम प्रबंधन, वाहन, सामग्री, ईवीएम,विधि व्यवस्था, प्रेक्षक एवं अन्य सभी कोषागों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में बीडीओ मो आसिफ, रजिस्ट्रार अरविंद कुमार पांडेय समेत सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम