राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

यूपी के लखीमपुर हुआ भीषण सड़क हादसा, 10 की मौत, 35 घायल, यात्री बस व सेव लदे ट्रक की हुई जबरदस्त टक्कर

  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सीएम जताया दु:ख, मुआवजे का किया ऐलान

के. के. सिंह सेंगर/शेखर मिश्रा/माता प्रसाद। (राष्ट्रनायक न्यूज।)

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह को सवारी बस व सेव लदे तेज रफ्तार ट्रक की ऐरा पुल पर आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के वक्त टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि बस में चालक सहित लगभग 65 लोग सवार थे। इनमें से आठ लोगों की मौके पर जबकि दो अन्य घायलों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे मृतकों की संख्या 10 हो गई। वहीं हा्दसे में लगभग 33 लोग घायल बताया गया है। वारदात की जानकारी पाकर मौके परपहुंच कर जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन व क्षेत्रीय विद्यायक विनोद अवस्थी ने दुःख जताते हुए आवश्यक कार्रवाही में जुट गए। वहीं हादसे के चलते घंटों हाइवे जाम रहा। पीलीभीत-बस्ती मार्ग एनएच 730 के शारदा नदी ऐरा पुल पर यह भीषण एक्सीडेंट हुआ। बताया गया है कि लखीमपुर खीरी तरफ से तेज रफ़्तार सेब से भरी ट्रक व धौरहरा कस्बा से प्राइवेट बस सवारी भर कर लखनऊ जा रही थी। तभी अचानक दोनों की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 लोगों का उपचार हो रहा है। लखीमपुर खीरी के जिलाधिकारी ने बताया कि गंभीर रुप से घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। शेष अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में हो रहा है।इस बीच लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे मामले में एआरटीओ लखीमपुर खीरी की लापरवाही सामने आती दिख रही है। बताया गया है कि 36 सीटर बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे।इस भीषण सड़क हादसे पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी गहरा दु:ख जताया है। वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है  प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है। साथ ही घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। यहां बता हादसे के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने बस से लोगों को निकालना शुरू किया। हालांकि फंसे हुए लोगों को गैस कटर आने के बाद ही निकाला जा सका। यह तस्वीर हादसे का शिकार हुई बस की है। बस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि टक्कर कितनी तेज थी।

यह हैं हादसे में मृतकों के नाम:

प्रशासन ने मृतकों में सभी की पहचान कर ली है। 8 लोग लखीमपुर के ही रहने वाले हैं। जबकि एक मृतक लखनऊ का रहने वाला है। जबि एक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। मृतकों में आर्या निगम, उम्र 10 वर्ष पुत्री अंशु निगम, मुन्नू मिश्रा, उम्र 16 वर्ष पुत्र मथुरा मिश्रा, अजीमुन, उम्र 55 वर्ष पत्नी अकील अहमद, कौशल किशोर उम्र 58 वर्ष पुत्र नवल किशोर, सगीर अहमद उम्र 35 वर्ष, पुत्र सईद अहमद, सुरेंद्र कुमार, उम्र 38 वर्ष पुत्र बदलू, सरस्वती प्रसाद वर्मा पुत्र मंशादीन, जितेंद्र उम्र 25 वर्ष पुत्र रामसरन, जुबेरिया उम्र 05 वर्ष पुत्री मंशू और एक अज्ञात।

यह हैं घायलों के नाम:

हादसे में 35 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 32 की पहचान हो गई है। जबकि तीन अज्ञात हैं। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। लल्लू गुप्ता (56) पुत्र गज्जा राम, सफीक (45) पुत्र स्माइल, रूबी (25) पत्नी रसूल अहमद, वेद प्रकाश पुत्र संतराम, राहुल मिश्रा पुत्र राम किशोर, अजेय जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश, जुबेरिया पुत्र फुरकान, कौशल किशोर, जितेंद्र पुत्र राम सरन, सरोजनी पुत्र स्वामी दयाल, जसप्रीत सिंह पुत्र संतोष सिंह, अंशू पुत्र कल्लू, अवधेश सिंह पुत्र कल्लू सिंह,राजेंद्र पुत्र राम गुलाम,नसीमुन निशां पत्नी अब्दुल, अबी पुत्री फिरोज अहमद, बब्ली गुप्ता पत्नी लल्लन, शानु पुत्र सुनील, तनवी पुत्री फिरोज अहमद, अब्दुल अजीज पुत्र मजीद, नौशाद पुत्र रहमत अली, शैलेंद्र वर्मा पुत्र शिवकुमार, रूबी पुत्री अकील अहमद, साबिर पुत्र मंगू, आशा देवी पत्नी लल्लू राम, पिंकी पत्नी सुंदर, गोलू पुत्र राम सरन, विनीत पुत्र सोवरन लाल, सुंदर पुत्र डोडे, मथुरा पुत्र राममूर्ति, अब्दुल कादिर पुत्र फुरकान, भज्जालाल पुत्र हरद्वारी लाल आदि।