राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मंझोपुर नट बस्ती निवासी व शराब कांड के नामजद अभियुक्त पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। तरैया कांड संख्या-343/22 में 15 लीटर देशी शराब के आरोपित धर्मेन्द्र नट व उनकी पत्नी नैना देवी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया। वहीं पचौड़र उपस्वास्थ्य केंद्र पर महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार व बदसलूकी करने वाले टीकमपुर निवासी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। शराब कांड के आरोपित पति – पत्नी धर्मेन्द्र नट व उनकी पत्नी नैना देवी तथा महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ बदसुलूकी करने वाले संजय कुमार को शुक्रवार को छपरा जेल भेज दिया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम