- महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया कार्यक्रम का उदघाटन।
- सांसद ने अपने संबोधन में आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना बताई।कोविड के बूस्टर डोज लेने के लिये लोगों को किया प्रेरित।
- प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को अस्पताल में चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की दी गई जानकारी।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। आयुष्मान भारत योजना के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिये शुक्रवार को रेफरल अस्पताल बनियापुर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्धघाटन महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब समाज स्वस्थ होगा, तभी देश स्वस्थ होगा। ऐसे में देशवासियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रख केंद्र सरकार द्वारा तमाम लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। आयुष्मान भारत योजना नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। जिसके तहत गरीब परिवार के लोगों को देश के चिन्हित अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है। जिसके लिये सूची में शामिल लोगों का अस्पतालों में शिविर लगा कर मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वही सांसद ने अधिक से अधिक लोगों को कोविड का बूस्टर डोज लेने के लिये अनुरोध किया। मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह,एनडीए के पूर्व प्रत्याशी बीरेंद्र कुमार ओझा, उतरी मंडल अध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर, अजित सिंह,रामाशंकर मिश्र आदि नेताओ ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र के लोगों से आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं कोविड का बूस्टर डोज लेने का आग्रह किया। इस दौरान रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा अस्पताल स्तर पर चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह एवं संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र शर्मा ने किया। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अजित कुमार, हरपुर पंचायत के मुखिया कौशल किशोर सिंह, पप्पू सिंह, दीपू चतुर्वेदी, नीतीश कुशवाहा, कान्तु ठाकुर, सोनु तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
फ़ोटो(कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि