- जैसे-जैसे नवमी तिथि नजदीक आ रही है,पंडालों में उमड़ रही है भक्तों की भीड़
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। जैसे-जैसे नवमी तिथि नजदीक आ रही है। श्रद्धालु भक्तो का उत्साह भी बढ़ते जा रहा है। शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन शुक्रवार को श्रद्धालु भक्तो ने श्रद्धा भक्ति के साथ माता के पंचम स्वरूप माँ स्कंदमाता की पूजा- आराधना की। इस अवसर पर मुख्य बाजार स्थित गढ़देवी मंदिर परिसर में आरती और पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।आचार्यो की देख- रेख में चल चल रहे अनवरत दुर्गा सप्तसती की सस्वर पाठ की भक्तों द्वारा जमकर प्रशंसा की जा रही है। पूजा स्थल पर उपस्थित आचार्यो ने बताया की श्रद्धा भक्ति के साथ देवी के पंचम स्वरूप की पूजन से भक्तों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। उपनिषदों में माता के इस स्वरूप को पराशक्ति के नाम से जाना जाता है। इधर पूजा समिति के सभी सदस्य मंदिर परिसर में आने वाले भक्तों को कोई असुविधा न हो को ध्यान में रख मुस्तैदी के साथ पूजा स्थल पर सक्रीय है। नवरात्र के अवसर पर पंडाल की सजावट के साथ- साथ गढ़देवी मंदिर एवं बगल में ही स्थित हनुमान मंदिर को भी भब्य और आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रात्रि में मंदिरों की सजावट देखते ही बनती है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण