बाढ़ पीड़ितों ने पीने के पानी समेत मूलभूत सुविधाओं के लिए किया सड़क जाम
मशरक से पंकज कुमार सिंह
मशरक प्रखंड के चांद बरवा, कर्ण कुदरिया पंचायत में बाढ़ के रूद्र बढ़ते प्रभाव से त्रस्त लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए एस एच-90 को जाम कर विरोध दर्ज कराया। बाढ़ पीड़ितों ने कहां कि चारों तरफ बाढ़ का पानी हैं जिससे शौचालय और पीने के साफ पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार के तरफ से खुले सामुदायिक किचन सेन्टर मे खाना तो मिल रहा है पर पीने के पानी और शौचालय तों जी का जंजाल बनें हुए। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोग किसी तरह गुजारा कर रहे हैं। तिरपाल के लिए तो प्रखंड के अधिकारी हाथ खड़े कर दे रहें हैं। जब भी तिरपाल या प्लास्टिक की मांग की जाती है तों अधिकारियों द्वारा जिले से आने की बात बताई जाती है। बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों द्वारा सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस ने बाढ़ पीड़ितों को समझाकर बुझाकर जाम हटवाया। आपकों बता दें कि मशरक प्रखंड की दो पंचायतें तो गोपालगंज जिले में गंडकी नदी में बांध टूटने से पूरी तरह से डूब चुका है लोग ऊंचे स्थानों नहर किनारे और एस एच-90 के दोनों तरफ शरण लिए हुए है। वही प्रखंड प्रशासन की तरफ से वहां नये चापाकल लगाएं गये है पर वो भी सूख जा रहें हैं। बीते बुधवार को ही सिउरी गांव के लोगों ने बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त होकर जिला कल्याण पदाधिकारी और मुखिया को अपने कब्जे में लेकर पानी से डूबे गांव में लेकर चलें गये थे जिसे गांव के युवाओं की एक टीम ने बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला था।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा