छपरा(सारण)। जिले में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के संयुक्त निदेश जारी किया है। जिसके आलोक में सदर एवं सोनपुर अनुमंडल में अनुमंडल स्तरीय धावा दल के द्वारा बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया तथा छापेमारी की गई। सदर अनुमंडलान्तर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र में सिंगही घाट पर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित धावा दल द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खनिज विकास पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, खान निरीक्षक, प्रवर्तन अवर निरीक्षक के साथ अंचलाधिकारी, सदर एवं सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल शामिल थे। छापेमारी के क्रम में दो लोडर को जब्त कर डोरीगंज, थानाध्यक्ष को सुपुर्द किया गया एवं प्राथमिकी दर्ज की गई। साथ ही अनुमंडल स्तरीय धावा दल द्वारा कुल 6 लाख 18 हजार 995 घनफीट पीला बालू जब्त किया गया। सोनपुर अनुमंडलातर्गत अवतार नगर थाना क्षेत्र में मथुरापुर घाट पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर की अध्यक्षता में गठित धावा दल द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर, खनिज विकास पदाधिकारी सारण, खान निरीक्षक, सारण, अंचलाधिकारी, दिघवारा, मोटरयान निरीक्षक, सारण, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, सारण तथा सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे। छापेमारी के क्रम में कुल 1 लाख 39 हजार 800 घनफीट पीला बालू जब्त किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला प्रशासन, सारण के द्वारा इसी प्रकार भविष्य में नियमित रूप से कार्रवाई की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा