छपरा(सारण)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातक प्रतिष्ठा पार्ट 2 की विशेष परीक्षा का फॉर्म भरने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक द्वितीय खंड विशेष परीक्षा 2021 के परीक्षा प्रपत्र ऑनलाइन भरने की तिथि 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है । उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रपत्र के साथ प्रथम खंड परीक्षा के अंक पत्र, प्रवेश पत्र, विश्वविद्यालय पंजीयन प्रमाण पत्र आदि कागजात की छाया प्रति प्राचार्य द्वारा अभिप्रमाणित करनाअति आवश्यक है। परीक्षा प्रपत्र में किसी भी समय किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर परीक्षा प्रपत्र रद्द कर दिए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि छात्र परीक्षा प्रपत्र को जेपीयू के वेबसाइट पर ऑनलाइन भर कर उसकी प्रिंट कॉपी के साथ संबंधित कागजातों को संलग्न कर महाविद्यालय में सत्यापित करा कर जमा करेंगे। परीक्षा मंडल के निर्णय अनुसार पंजीकृत छात्रों की परीक्षा प्रपत्र भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है। बिना पंजीकृत छात्रों के परीक्षा प्रपत्र यदि सत्यापित या अग्रसारित की जाती है तो उसकी सारी जवाबदेही संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सत्यापन पदाधिकारी की होगी। परीक्षा प्रपत्र अग्रसारित करने से पूर्व प्राचार्य अथवा उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति अपने स्तर से जांच लेंगे की परीक्षा प्रपत्र की सभी प्रविष्ठियां सही-सही भरी गई है । परीक्षा प्रपत्र विषय वार छात्रों की समेकित सूची दो प्रतियों में क्रमवार एवं ऑनलाइन फॉर्म नंबर विषय वार कंप्यूटराइज्ड तथा एक्सल फॉरमैट में पेन ड्राइव में भेजा जाना जरूरी है। परीक्षा शुल्क सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य द्वारा जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के परीक्षा खाता में जमा किए जाएंगे। त्रुटिपूर्ण परीक्षा प्रपत्र अग्रसारण की स्थिति में संबंधित प्राचार्य की जवाबदेही होगी साथ ही परीक्षा प्रपत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि के पूर्व ईमेल पर समेकित सूची एवं प्रेषित प्रारूप में परीक्षा शुल्क बैंक विवरणी इत्यादि प्रेषित करना आवश्यक है।
गौरतलब है कि परीक्षा शुल्क के मद में प्रतिष्ठा हेतु ₹420 एवं सामान्य हेतु ₹395 निर्धारित किया गया है । महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा प्रपत्रो को समेकित सूची के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में शुल्क के साथ जमा करने की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है।


More Stories
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू, बिहार से मैट्रिक या इंटरमीडिएट करने वाले युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में रिक्त पदों के 40 फीसद पदों पर हीं लागू होगा डोमिसाइल
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त
सरस्वती पूजा के अवसर पर मांझी में हुआ क्विज प्रतियोगिता का आयोजन