पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक शख्स को बुरी तरह से कुचल डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पायी हैं। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार और सुमन कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विक्षिप्त था और गांव में मंदिर परिसर में वह रहकर भीख मांग गुजारा करता था। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिली कि एक शख्स को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल डाला हैं जिसमें उसकी मौत हो गई वह विक्षिप्त था।उसकी उम्र 50 वर्ष के करीब होंगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वही उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी