पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक सिवान शीतलपुर एस एच 73 पर मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने एक शख्स को बुरी तरह से कुचल डाला। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो पायी हैं। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार और सुमन कुमार ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक विक्षिप्त था और गांव में मंदिर परिसर में वह रहकर भीख मांग गुजारा करता था। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिली कि एक शख्स को अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचल डाला हैं जिसमें उसकी मौत हो गई वह विक्षिप्त था।उसकी उम्र 50 वर्ष के करीब होंगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है वही उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन