राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे के लिए तरैया सीओं अंकु गुप्ता एवं थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब आलम की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें तरैया के पोखरेड़ा एवं पट्टी पचरौड़ गांव से दो नए मामले सामने आये। वही पूर्व के तीन लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। जानकारी देते हुए सीओं अंकु गुप्ता ने बताया कि पोखरेड़ा गांव के सैफुद्दीन मियां एवं पट्टी पचरौड़ के विश्वनाथ राय द्वारा जमीनी विवाद से संबंधित आवेदन पत्र दाखिल किया गया। जिन्हें संबंधित हल्का के राजस्व कर्मचारी के पास जांच के लिए भेज दिया गया है। वही देवरिया के शंभू सिंह, डेवढ़ी के फूल मोहम्मद, नंदनपुर के दशरथ राय का पूर्व के लंबित मामले का निष्पादन कर दिया गया है। मौके राजस्व पदाधिकारी गोपाल कुमार, पर सीआई योगेंद्र सिंह, राजस्व कर्मचारी बद्री विशाल मिश्र, समेत अन्य फरियादी व कर्मचारी उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि