पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सोनौली पंचायत के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय सिकटी ख्जहा टोला पचरूखवा में अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर गैस सिलेंडर, मध्याहन भोजन बनाने का बर्तन,पंखा,कागजात आदि की चोरी कर लेने की लिखित शिकायत विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरुण कुमार सिंह ने मशरक थाना पुलिस से है। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर विधालय में छुट्टी थी छुट्टी के बाद जब विद्यालय खुला तों देखा गया कि अज्ञात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़ कर अंदर रखे मध्याहन भोजन बनाने के गैस सिलेंडर, पंखा, टोपिया,डेक्चा बाल्टी, मग आदि एवं वहां रखे बक्से का ताला तोड़कर कैशबुक, नामांकन पंजी, उपस्थिति पंजी, मध्याह्न भोजन पंजी,टीसी फाइल,शिक्षक उपस्थिति पंजी समेत अन्य कागजात आदि की चोरी कर ली गई है।जब वे विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का ताला टूटा पड़ा था। और ये सारा सामान गायब था। प्रधानाध्यापक के अनुसार चोरी गयी सामान की कीमत लाखों रुपए से ज्यादा है। वहीं थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही हैं


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा