संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बकाये रुपये की मांग करने पर गांव के लोगों ने युवक को मारपीट कर जख्मी कर दिया। मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव का है। पीड़ित अमित सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पड़ोस के ही माँ- बेटे को नामजद किया है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि धोबवल बाजार पर मेरा मोटर साइकिल की दुकान है। गांव के ही रौशन सिंह द्वारा पूर्व में मेरे दुकान पर बाइक की मरम्मत कराई गई थी। जिसका बकाया रुपये की मांग करने पर रौशन एवं उनकी मां बिगन देवी मेरे दरबाजे पर पहुँच गाली- गलौज करने लगे एवं मना करने पर रैशन सिंह मेरे सर पर प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिये। बचाव में मेरी मां आई तो बिगन देवी उनके साथ मारपीट करने लगी। इस दौरान नामजदों ने मेरे माँ का मंगलसूत्र और मेरे गले से सोने का चेन भी छीन लिया।वही केस करने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी देने लगे। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच- पड़ताल में जुटी है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा