संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। हरी सब्जियों सहित तमाम सब्जियों का बाजार भाव तेज होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है। प्रखण्ड की प्रमुख सब्जी मंडी पैगम्बरपुर में शनिवार को प्रायः सभी सब्जियो की कीमत में 5- 10 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया। खरीददारी करने पहुँचे लोगों ने बताया कि हरी सब्जियों की कीमत में एका-एक तेजी होने से आर्थिक रूप से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे घर का बजट गड़बड़ा गया है। हालांकि सदाबहार सब्जी आलू- प्याज का मूल्य नियंत्रण में होने से लोग थोड़ा राहत जरूर महशुस कर रहे है। मगर ज्यादातर हरी सब्जियों का बाजार भाव तेज होने से लोगों का जायका बिगड़ता जा रहा है। इधर प्रमुख खाद्य पदार्थो मसलन दाल, चीनी, तेल,मशाला, रिफाइन आदि के मूल्य में भी बृद्धि होने की बात बताई जा रही है। ऐसे में बढ़ती महंगाई की वजह से लोगों को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है।
एक नजर में सब्जियो का बाजार भाव(प्रति किलोग्राम)
- फूल गोभी-100 रुपये
- परवल- 50 रुपये
- नेनुआ,झीगुनी-30 रुपये
- मूली-30 रुपये
- हरा मिर्च-50 रुपये
- आलू-20 रुपये
- प्याज-20-22 रूपये
- टमाटर-35-40 रुपये
- बैगन-30 रुपये
- खीरा-30 रुपये
- कद्दू(लौकी)-20-25 रुपये/पीस
फ़ोटो( सब्जी मंडी में खरीदारी को पहुँचे ग्राहक)।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण