एचआर काॅलेज में फणीश्वर नाथ रेणु की मनी जयंती मनाई
अमनौर(सारण)। प्रखंड के एचआर कॉलेज के सभागार में बुधवार को आँचलिक कथा के शिल्पकार पद्मश्री फणीश्वरनाथ रेणु की 99 वीं जयंती प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग द्वारा विचार गोष्ठी सह काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षकेत्तरकर्मी, छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्राचार्य ने रेणु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा किया। कहा कि उन्होंने साहित्य मैला आँचल को कालातीत रचना के रूप में स्थापित किया। वही हिंदी विभाग के डॉ. रणजीत कुमार ने मंच संचालन करते हुए कहा कि इनके रचनाओ में आँचल विशेष की भाषा-भूषा रीति नीति तीज त्यौहार, खान-पान के साथ 1942 से 1977 तक राजनीतिक साहित्यिक जययात्रा को रेखांकित किया गया है। प्रो. सोनू ने ठेस कहानी के श्चितरन पर केंद्रित स्वरचित कविताओ द्वारा ग्रामीण भारत के शिल्पी मजदूरों की विवशता लाचारी की मार्मिक रूप प्रदान किया। जबकि प्रो. प्रियंका ने कहा कि उनकी कहानियों में मौजूद भारतीय सभ्य परंपरा को चिन्हित किया गया है। उक्त मौके पर सम्बोधन करने वालो में डॉ. अनुरुद्ध कुमार अबोध, डॉ. तेज प्रताप, डॉ. अनिरुद्ध कुमार, प्रो. परवेज अहमद, प्रो. विकाश, गौरव मिश्रा, छात्रों में पुलकित कुमारी, प्रियांशु, शर्मा, श्लोनी कुमारी, श्वेता कुमारी, राहुल कुमार आदि शामिल है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. डॉ. समीर कुमार ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा