कलशयात्रा के साथ शुरू हुआ श्रीहनुमान मंदिर मे पुजा व प्राण प्रतिष्ठा
गड़खा(सारण। ईटवा पंचायत के बैकुण्ठपुर गांव में आयोजित हनुमान मंदिर के हनुमान जी प्रतिमा पुजा व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी सह शोभायात्रा निकाली गई। जलभरी के साथ प्राण प्रतिष्ठा की कार्य की शुरुआत हो गई। जलभरी में घोड़े, हाथी व ऊंट सहित दर्जनों वाहन शामिल हुए। प्राण प्रतिष्ठा के लिए जल भरी व शोभायात्रा निकालने से पहले हनुमान मंदिर में बनारस से आए ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजन किया गया। उसके पश्चात आचार्यों के साथ मंदिर स्थल से श्रद्धालु आमी नदी घाट के लिए रवाना हुए। जलभरी में शामिल घोड़े, हाथी व रथ पर भगवान हनुमान की झांकी काफी आकर्षक लग रही थी। आगे-आगे झांकी व उसके पीछे श्रद्धालु चल रहे थे। इस दौरान जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया था। शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकलकर चिन्तामनगंज, बंसंत बजार मिर्जापुर गांव का भ्रमण करते हुए आमी गांव स्थित नदी किनारे घाट पर पहुंची।जहां श्रद्धालुओं ने कलश में जल लेकर हनुमान मंदिर परिसर मे वापस आए।हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पुजा शुरू हुई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा