पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में बीते दिनों पहले सड़क दुघर्टना में मृत अज्ञात अधेर की सोमवार को पहचान नहीं हो पायी। जिसका दाह संस्कार सोमवार की शाम रामघाट गांव में थाना पुलिस के द्वारा कर दिया गया। प्रशिक्षु दारोगा अंजली प्रकाश ने बताया कि बीते दिनों पहले देवरिया गांव में अज्ञात वाहन से एक अधेर शख्स की बुरी तरह से कुचलने से मौत हो गई थी जिसमें थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और मृतक की पहचान की कोशिश की गयी। पहचान के लिए सोशल मीडिया,थाना स्तर पर साइबर सेल और और साधनों का इस्तेमाल किया गया पर पहचान नहीं हो पायी। शव को विधिवत पोस्मार्टम से लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। दाह संस्कार के लिए जेसीबी मशीन की मदद से गढ़ा खोद उसमें दाह संस्कार कर दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में चौकीदार हदया राय के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें बताया गया है कि मृतक देवरिया गांव के मंदिर परिसर में ही रहता था और भीख मांग गुजारा करता था उसकी पहचान नही होने पर दाह संस्कार कर दिया गया और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा