संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर प्रखंड के मानोपाली पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपरा भारद्वाज टोले में कार्यरत 55 वर्षीय शिक्षक महेश प्रसाद का सोमवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।शिक्षक के असामयिक निधन की सूचना मिलते ही प्रखंड के शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।घटना के संबंध बीआरपी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिवंगत शिक्षक नियमित कोटि के शिक्षक थे।जो प्राथमिक विद्यालय पिपरा में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे।मृत शिक्षक मूलतः सिवान जिले के भगवानपुर हाट के निवासी थे।जो वर्तमान में छपरा के आदर्श कॉलोनी में रहते थे।जहाँ से प्रतिदिन विद्यालय आते-जाते थे।सोमवार को नियत समय से विद्यालय आने के लिये घर से बाइक से निकले थे।तभी मुफ़्सील थाना क्षेत्र के उमधा के पास फोरलेन से उतरने के क्रम में गिट्टी लदे ट्रक के चपेट में आ गए।जहाँ जख्मी अवस्था में उनकी मौत हो गई।दिवंगत शिक्षक पत्नी,दो पुत्री एवं एक पुत्र सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए है।उक्त शिक्षक के निधन को शिक्षक समुदाय ने अपूरणीय क्षति बताई है।बीईओ रामनाथ बैठा,बीआरपी सतेंद्र मिश्रा,आस मोहम्मद,सच्चिदानंद शर्मा,परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह,शिक्षक नेता विनोद राय, इंद्रजीत महतों सहित दर्जनों शिक्षकों ने शिक्षक के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।
फ़ोटो(शिक्षक के निधन पर शोक व्यक्त करते शिक्षक समुदाय)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा