- अध्यक्ष व महामंत्री समेत कई पदों महिला नेतृत्व को मौका
राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजेंद्र कॉलेज इकाई का गठन सोमवार को आम बैठक आयोजित कर किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से बिहार प्रदेश संगठन मंत्री डा. सुग्रीव कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के जीवन को सही दिशा देने का काम करती है । उन्होंने कहा कि परिषद छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए सबसे बेहतर प्लेटफार्म है। उन्होंने कहा कि अभाविप संगठन अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय के मुद्दों को लेकर अग्रणी रही है।उधर बैठक के बाद कॉलेज की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें कॉलेज अध्यक्ष सुमन कुमारी, कॉलेज उपाध्यक्ष श्रेया कुमारी ,सूरज कुमार अनुकृति कुमारी कॉलेज मंत्री अनामिका कुमारी कॉलेज सह मंत्री कविता तिवारी ,मंगलम कृष्णन,पुनीता कुमारी, सोशल मीडिया प्रमुख नितेश कुमार को बनाया गया। वहीं कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निकिता गौतम ,निधि आनंद ,स्नेहा कुमारी ,शिप्रा कुमारी, मनीषा कुमारी, का नाम शामिल है। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित पांडे, रवि पांडे नगर अध्यक्ष अनुपम कुमार नगर मंत्री रविशंकर कुमार उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा