संजीव शर्मा। राष्ट्रनायक न्यूज।
माँझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित एस जी वाई एस सभागार में बुधवार को माँझी तथा जलालपुर प्रखंड के लगभग तीन दर्जन विकास मित्रों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हो गया। बैठक की जानकारी देते हुए मास्टर ट्रेनर चंदन कुमार चौधरी व निर्भय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग एवं बिहार महादलित विकास मिशन की योजनाओं के साथ-साथ अन्य विभागों की योजनाओं तथा उनके कार्यक्रमों की सूचना अनुसूचित जातियों अनुसूचित जनजाति के समुदाय तक पहुंचाने के साथ ही बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा विकास मित्रों के माध्यम से तैयार किए गए विकास रजिस्टर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय को सरकार की योजनाओं के लाभ का डाटा संधारित कराते हुए उक्त समुदाय को लाभ से जोड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 के रूप में कुछ नए विशेषताओं को संलग्न किया गया है। वहीं योजनाओं की जानकारी एवं लाभ अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय को मिल सके इसके लिए विकास मित्रों का विकास रजिस्टर से संबंधित प्रशिक्षण कराया गया है। प्रशिक्षण के पश्चात संबंधित पंचायत के विकास मित्र विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 अद्यतन करने के साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय तक उसका लाभ पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करेंगे। शिक्षण में विकास मित्रों को विकास रजिस्टर पर मासिक रिपोर्ट बनाकर दर्ज करने की तकनीकी जानकारी दी गई। बैठक में विकास मित्रों को विकास रजिस्टर में किये जाने वाले तात्कालिक बदलाव से भी अवगत कराया गया। बैठक में दोनों प्रखंडों की कुल 38 पंचायतों के विकास मित्रों ने भाग लिया। बैठक में मास्टर ट्रेनर के रूप में चंदन कुमार चौधरी संजय कुमार राम राज कुमार राम तथा निर्भय कुमार आदि उपस्थित रहे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन