- बीडीओ, सीओ, प्रमुख सहित कई पदाधिकारियों ने दी बधाइयां
- शादीशुदा महिलाओं के लिये पेश की नजीर
- सच्ची लगन, कठिन परिश्रम एवं सेल्फ स्टडी को बताया सफलता का राज
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बीपीएससी द्वारा आयोजित 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन में बनियापुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार की पत्नी पूनम तिवारी ने अपने प्रथम प्रयास में ही पूरे बिहार में 52 वां रैंक प्राप्त कर पति सहित दोनों परिवार का मान बढ़ाया है। साथ ही शादीशुदा महिलाओं के लिये भी नजीर पेश की है। पत्नी की सफलता पर प्रखंड प्रमुख मंजूषा ओझा, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर,अंचलाधिकारी स्वामीनाथ राम, बीपीआरओ तरुण कुमार, बीएओ अभय कुमार सहित प्रखंड एवं अंचल के तमाम कर्मियों सहित बनियापुर डीलर संघ ने आपूर्ति पदाधिकारी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी है। इस सफलता के बाद पूनम तिवारी न्यायधीश के पद पर रहकर अपना सेवा देंगी। पूनम तिवारी ने ‘राष्ट्रनायक’ के साथ अपनी सफलता को शेयर करते हुए बताया कि कठिन परिश्रम एवं सच्ची लग्न के साथ प्रयास किया जाय तो कुछ भी पाना मुश्किल नही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिये मैंने किसी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया बल्कि सेल्फ स्टडी के बलबूते सफलता प्राप्त की है। वही अपनी सफलता का श्रेय पति के मार्गदर्शन और परिवार वालों के भरपूर सहयोग को दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि उनकी पत्नी पूनम तिवारी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के इलाहाबाद डिग्री कॉलेज से एलएलबी एवं एमकॉम की डिग्री प्राप्त कर वकालत की प्रैक्टिश कर रही थी। जो मूलतः उत्तरप्रदेश प्रांत के इलाहाबाद जिले के झूसी की निवासी है।
फ़ोटो (पूनम तिवारी का फोटो है)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन