राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। गुरुवार को चमरहिया पंचायत भवन परिसर में प्रखंड के नसीरा इनायतपुर तथा बलेसरा पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों के बीच मांझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने नए राशन कार्ड का वितरण किया। इन तीनों पंचायतों के साथ ही प्रखंड में नए राशन कार्ड के वितरण अभियान का श्री गणेश किया गया। अपने सम्बोधन में विधायक ने कार्यक्रम में कहा कि राज्य सरकार की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ जन हित कारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। मांझी विधानसभा के प्रथम फेज मे पंचायतों के सैकड़ों परिवारों के बीच आज राशन कार्ड का वितरण किया गया है। समारोह में नसीरा पंचायत के मुखिया पति उदय सागर राम, शैलेश यादव, चंदन चौधरी ,मलखान यादव, दिलीप यादव तथा मिथिलेश कुमार आदि अनेक लोग मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी