- खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने की दिलाई गई शपथ
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। शनिवार को अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर मनिकपुरा पंचायत में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान स्थानीय मुखिया रीता सिंह द्वारा लोगों को स्वच्छ जल पीने,खुले में शौच नही करने एवं खाने से पहले और शौच के बाद निश्चित रूप से साबुन से हाथ धोने की शपथ दिलाई गई।इधर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली,प्राथमिक विद्यालय कन्हौली संग्राम सहित कई अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन कर मध्याह्न भोजन से पूर्व शिक्षकों द्वारा स्वयं और छात्र/छात्राओं का साबुन से हाथ धुलवाते हुए हाथ धुलाई के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया।इस दौरान गंदे हाथो के प्रभाव से होने वाले कई रोगों के बारे में भी विद्यालय स्तर पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।वही शिक्षको द्वारा पोषक क्षेत्र के लोगों को शौच करने के बाद और भोजन करने से पहले हाथ धोने के लिये प्रेरित किया गया।एचएम सच्चिदानंद शर्मा ने बताया की 80 प्रतिशत बिमारियों के जड़ में गंदगी शामिल होती है।जिसमे हाथों की गंदगी प्रमुख कारण है।थोड़ी से सावधानी बरतते हुए नियमित रूप से हाथो की धुलाई कर इन बिमारियों को दूर किया जा सकता है।
फोटो(हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ की धुलाई करते लोग)|


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त