- संत जलेश्वर एकेडमी लौवा बनियापुर में प्रतियोगिता का होगा आयोजन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा बिहार को आवंटित सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता की तैयारी में जुटा बिहार बिहार हैंडबॉल के साथ सारण जिला हैंडबॉल संघ। शनिवार को प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बनियापुर सारण के संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा में राज्य संघ के चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय की अध्यक्षता में संघ के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव सह हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा ने प्रतियोगिता के आयोजन से संबंधित विस्तृत प्रारूप रखा। जिसपर सर्व सम्मति से सहमति बनी एवम संत जलेश्वर एकेडमी की परिसर में प्रतियोगिता का आयोजन दिसंबर के तीसरे सप्ताह के प्रारंभ में कराने को लेकर फेडरेशन से सहमति लेने का निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता को लेकर चेयरमैन विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय की अध्यक्षता में आयोजन समिति, उप समिति बनाने, प्रायोजक, सह प्रायोजक सहित अन्य पहलू पर चर्चा हुई। बैठक में बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े। जबकि बैठक में जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह, अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह, उपाध्यक्ष मुखिया अजीत सिंह, उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, कार्यसमिति के सत्येंद्र तिवारी, हरिकिशोर सिंह, वशिष्ठ कुमार, विपिन मिश्र, संत जलेश्वर एकेडमी के प्रबंधक जीतेश तिवारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन सारण हैंडबॉल के सचिव सह बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने किया।


More Stories
“महिला संवाद” के सफल आयोजन को ले जीविका द्वारा एक दिवसीय वर्कशॉप सह ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित
16 अप्रैल को लगेगा नियोजन मेला, Sales Executive पद पर होगा बहाली
उद्योग विभाग में 50-50 के बैच में सभी लाभार्थियों को दिया जा रहा है 6 दिनों का प्रशिक्षण