- विधुत विभाग को 83 हजार रुपये की क्षति का लगाया आरोप
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। वगैर वैध कनेक्शन के बिधुत ऊर्जा का उपभोग करने वालो लोगों पर बिधुत विभाग की पैनी नजर है। जिसको लेकर विभागीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बनियापुर प्रशाखा के जेई पंकज सुमन ने बिधुत ऊर्जा चोरी करने का आरोप लगाते हुए बनियापुर थाने में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही इन लोगों पर विधुत विभाग को 83 हजार रुपये राजस्व क्षति पहुँचाने का भी आरोप लगाया है। दर्ज प्राथमिकी में जेई ने बताया है कि विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध दल का गठन कर छापेमारी की गई। इस दौरान बाजार भिठ्ठी में दीनानाथ राय, विश्वनाथ राय, शिलानाथ राय बिना किसी वैध कनेक्शन एवं बिना मीटर के विधुत ऊर्जा का उपभोग करते पकड़े गए। जबकि बाजार भिठ्ठी के ही लगन राय मीटर से पहले सर्विस वायर में कट लगाकर अपने बथान में विधुत ऊर्जा का उपभोग करते पकड़े गए। इधर धोबवल में गणेश महतों नवनिर्मित आवासीय परिसर में बिना कोई वैध कनेक्शन के विधुत ऊर्जा का उपभोग करते पाए गए। वही कागजात की मांग करने पर इन लोगों द्वारा कोई भी कागजात प्रस्तुत नही किया गया। इस तरह का कृत्य ऊर्जा चोरी के श्रेणी में आता है। इन सभी उपभोगताओं पर बिधुत अधिनियम के तहत कारवाई की मांग की गई है। छापेमारी दल में जेई पंकज कुमार सुमन के अलावे अरुण कुमार, शैलेश कुमार, योगेंद्र प्रसाद, विजय कुमार सिंह सहित आधा दर्जन मानवबल उपस्थित थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी