- अध्यक्ष पद के लिये दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सोमवार को व्यपार मंडल चुनाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में काफी चहल- पहल रही। अध्यक्ष एवं प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 16- 17 अक्टूबर तक 11 बजे पूर्वाह्न से लेकर 03 बजे अपराह्न तक मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में निर्धारित की गई थी। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि बनियापुर में अध्यक्ष का पद अनारक्षित है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। अध्यक्ष पद के लिये निवर्तमान व्यपार मंडल अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह एवं सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय सहित दो उम्मीदवारों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। वही प्रबंधकारिणी समिति सदस्य के अंतर्गत प्रथम वर्ग (सहयोग समितियां) एवं द्वितीय वर्ग (व्यक्तिगत किसान) के लिये निर्धारित 06-06 पद के लिये दोनों में छह- छह उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। 13 सदस्यीय व्यपार मंडल सहयोग समिति के नामांकन के उपरांत 18- 19 अक्टूबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 26 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते है। वही सविरोध होने की स्थिति में 04 नवम्बर को मतदान होगा और उसी दिन शाम 05 बजे में मतगणना कराई जाएगी। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह बीपीआरओ तरुण कुमार, राजू कुमार प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, अलीमुल्लाह सहित सभी संबंधित कर्मी उपस्थित थे।
फोटो(नामांकन की प्रक्रिया में जुटे सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य)।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी