- किसान हित में चलाई जा रही योजनाओं को किसानों तक ससमय पहुँचाने को बताई प्राथमिकता
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सरेया पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने व्यपार मंडल अध्यक्ष पद के लिये अपना नामांकन पर्चा भरा। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक भी उपस्थित रहे। पैक्स अध्यक्ष ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा की किसानों के हित में चलाई जा रही सरकार प्रायोजित योजनाओं को ससमय किसानों तक पहुँचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।साथ ही मेरा प्रयास होगा कि रवि एवं खरीफ मौसम में किसानों को यूरिया एवं डीएपी जैसे महत्वपूर्ण उर्वरकों के लिये यत्र- तत्र न भटकना पड़े। उचित मूल्य पर किसानों को खाद- बीज उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर धवरी पैक्स अध्यक्ष दिलीप राय, सतुआ पैक्स अध्यक्ष रजनीश यादव, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी राय, नंदकिशोर यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थें।
फ़ोटो(नामांकन करने पहुँचे पैक्स अध्यक्ष)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा