पीएचसी में सभी वार्डों में किया गया छिड़काव, डिलेवरी रूम पर विशेष ध्यान
मशरक प्रखंड अवस्थित पीएचसी में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रत्येक दिन पीएचसी परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव का कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार को भी पीएचसी के महिला वार्ड, ओपीडी वार्ड, इमरजेंसी वार्ड सहित अन्य वार्ड में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। पीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी वार्ड में लगातार छिड़काव कराया जा रहा है। ताकि कोरोना संक्रमण के खतरे से अन्य लोगों को बचाया जा सके। साथ ही पीएचसी परिसर मे आये रोगियों को बिना मास्क पहने अन्दर नही आने दिया जा रहा है वही सभी को सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी जा रही है। बिना काम के पीएचसी परिसर में घुसने पर रोक लगा दी है कि। बगल के प्रखंड मे सभी पीएचसी बंद हो गये है वहीं पीएचसी पोषक क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसके लिए मेडिकल सेवा सुदृढ रखी गई है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल टीम का गठन कर कैम्प राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर बनाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जरूरत पड़ने पर पीएचसी लाया जा रहा है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि