राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। दुकानदार को झांसे में लेकर बाइक सवार दो उच्चकों ने पचास हजार रुपये उड़ा लिए। मामला मुख्य बाजार बनियापुर के समीप स्थित बनियापुर अमाव रोड का है। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार विकास कुमार राय ने बताया कि अपाची पर सवार दो युवक मेरे जेनरल स्टोर की दुकान पर आये और दो- दो हजार के बंडल में पचास हजार रुपये दिखाते हुए मजदूरी देने की बात कहते हुए चेंज रुपये की मांग करने लगे।इस दौरान जब मैं पाँच सौ के नोट के रूप में चेंज रुपया देने लगा तो 10-20 की नोट मांगने लगा।इसी बीच गले से रुपये निकाल रहा था। तबतक मेरे पचास हजार रुपये लेकर बनियापुर की तरफ फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों उच्चकों को काफी देर तक खोजने का प्रयास किया मगर कही से कुछ पता नही चला। आसपास के कई दुकानदारों ने बताया कि दोनों उच्चके दो हजार का नोट लेकर खुदरा की मांग करने के लिये उनलोगों के पास भी गए थे। समाचार प्रेषण तक पीड़ित दुकानदार द्वारा मामले की सूचना थाने को नही दी गई थी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी