- चोरी गई बैट्री की कीमत दस लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है
- गत वर्ष भी इसी सोलर प्लांट से 120 पीस बैट्री की हुई थी चोरी
- ठंड के दस्तक देने के साथ ही चोरी की घटना बढ़ी
- मोबाइल टावर एवं सोलर प्लांट की बैट्री को चोरों द्वारा लगातर बनाया जा रहा है, निशाना
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। मुख्य बाजार बनियापुर से सटे कन्हौली संग्राम स्थित एनएच 331 के बगल में स्थापित हस्क पावर सोलर प्लांट का कटीले तारों वाला बाउंड्री काट अज्ञात चोरों ने दस लाख रुपये से अधिक मूल्य के बैटरी की चोरी कर ली है।घटना गुरुवार की मध्य रात्रि के बाद कि बताई जाती है। सोलर प्लांट पर कार्यरत टेक्नीशियन राजकुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम कार्य करने के बाद मैं घर चला गया। सुबह में गार्ड द्वारा बैट्री चोरी होने की सूचना दी गई।गार्ड ने बताया है कि रात्रि एक बजे के करीब लघुशंका के लिये कंट्रोल रूम से बाहर निकला तबतक कुछ लोग घेर लिए तथा मारपीट कर बंधक बना दिए एवं कंट्रोल रूम में घुस 264 पीस बैट्री की चोरी कर फरार हो गए। जिसके बाद जैसे-तैसे कर सुबह में गॉर्ड बाहर निकला और लोगो को मामले की जानकारी दी। हालांकि प्लांट से कुछ ही कदम की दूरी पर एनएच के किनारे कुछ बैट्री फेंके जाने की भी बात बताई जा रही है। घटना स्थल पर जुटे लोगों में इस बात की चर्चा होती रही कि बैट्री का वजन अधिक होने के कारण चोरों ने कुछ बैट्री को सड़क के किनारे फेंक दिया होगा।
गत वर्ष भी इसी सोलर प्लांट में हुई थी, चोरी।
मालूम हो कि गत वर्ष 19 जुलाई को भी इसी सोलर प्लांट से कंट्रोल रूम का ताला तोड़ अज्ञात चोरों 120 पीस बैट्री की चोरी कर ली थी। जिसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये बताई गई थी। जिस मामले में बनियापुर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। अभी पिछले वर्ष की चोरी की घटना का खुलासा भी नही हुआ था। तबतक दूसरी बार चोरों ने घटना को अंजाम दे दिया।
सोलर प्लांट से मुख्य बाजार बनियापुर में होता है,पावर सप्लाई
हस्क पवार द्वारा मुख्य बाजार बनियापुर सहित आसपास के इलाकों में पावर की सप्लाई की जाती है। स्थानीय लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सोलर प्लांट एनएच के बगल में स्थित है। जिस रास्ते पर रात्रि में पुलिस गस्ती भी होती है। बावजूद इसके चोरों ने पुलिस- प्रशासन को धत्ता बताते हुए बेखौफ़ हो घटना को अंजाम दिया है।जो काफी चिंता का विषय है। बताते चले कि हाल के दिनों में बनियापुर थाना क्षेत्र में बैटरी चोरी की घटना बढ़ती जा रही है। चोरों द्वारा कभी टावर की बैटरी तो कभी सोलर प्लांट की बैटरी को निशाना बनाया जा रहा है।जो पुलिस के लिये चुनौती बनती जा रही है।
फ़ोटो(इसी सोलर प्लांट के बाउंड्री का कंटीला तार काट घटना को दिया गया है,अंजाम)।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि